केसे अपने फ़ोन को होली के रंगों और पानी से बचाए :-
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है, होली के रंगों से अपने फ़ोन को कैसे बचा के रखे तो स्टार्ट करते है :-
होली का त्यौहार आने में कुछ ही समय बचा है | सब बाल्टी लेके एक दुशरे को गिला करने में लगे रहेंगे । जिससे आपके जेबों में रखे कीमती फ़ोन ख़राब होने का डर रहेगा , जिसके कारण आपके रखे कई इम्पोर्टेन्ट फोटो नंबर और डॉक्यूमेंट रखे रहते इसलिए अपने फ़ोन भीगने से रोकने का बचाव :-
ज़िप लॉक पाउच :-
इससे आप अपने फ़ोन को भीगने से रोक सकेंगे इसमे अपने फ़ोन को रखने के बाद आपका फ़ोन रंगों के पानी से भीगने पर बचा के रखेगा । ये बैग आपको बजार या कोई भी दुकानों में उपलब्ध होगा ये अलग-अलग साइज़ में मिलेगा ये आपके फ़ोन और आपके पैसे भी रख सकते है ।
वाटर प्रूफ कवर का इस्तेमाल करे:-
इससे आप अपने फ़ोन को सुरक्षित रख सकते है और ये आपको फोन को रंगों से बचा के तो रखेगा और ये बरसात के मौसम में भी काम में आता है ।
प्रोटेक्टिव स्लेअवे :-
ये फ़ोन के कवर की तरह होता है, ये आपके फ़ोन को स्क्रैच धुल मिटटी और रंगों से बचा के रखता है ।
पुराने फ़ोन का इस्तेमाल करे :-
अगर आप ज्यादा होली खेलते है, तो अपने पुराने फ़ोन का इस्तेमाल करे और जिससे आपके फ़ोन भी सेव रहेगा और आपका नया फ़ोन ख़राब भी होने से बच जायेगा ।
फ़ोन में अगर रंगों का पानी चले गया तो :-
फ़ोन को सूखे कपडे से पोछ कर चावल में रख दे अपने फ़ोन को हेयर ड्रायर से न सुखाये हेयर ड्रायर की गर्म हवा से फ़ोन ख़राब हो जायेगा अगर रंग फ़ोन के स्पीकर या हैडफ़ोन जैक में चले गया तो फ़ोन को earbud से
साफ करे या फुक मारे
सबसे अच्छा उपाय:-
सबसे अच्छा अपने फ़ोन को अपने साथ ना रख कर घर पर अलमारी में डाल दे फ़ोन भी बच जायेगा और होली भी खेल पाएंगे । नो टेंशन 😂😂आप सबको मेरे तरफ से हैप्पी होली
|| जय हिन्द वन्दे मातरम ||
No comments:
Post a Comment