Online Video Maker तो आपको बहुत सारे मिल जायेंगे लेकिन मैं आपके लिए सबसे बेहतरीन और free video maker लाया हूँ जिसका नाम है FlexClip. इसकी मदद से आप अपने business के लिए professional videos और साथ ही अपने लिए personal videos बना सकते है जिसे आप अपने whatsapp status और instagram stories पर share कर सकते है।
FlexClip की मुख्य विशेषताएँ
इसका interface बहुत ही simple है
कोई भी व्यक्ति जिसे video editing का कोई experience नही है वो भी बड़ी ही आसानी से एकदम professional videos बना सकता और share कर सकता है। Video बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता और आसानी से share भी कर सकते है। एक तरह से कहें तो ये tool बहुत ही easy to use है।
सभी जरुरी video editing tools मौजूद है
FlexClip एक पावरफुल video editing tool है जिसमे सभी features मौजूद है जैसे text adding, background music, voiceover recording, watermark, video merger और भी बहुत कुछ।
FlexClip में ढेर सारे text animation भी मौजूद है जो आपके videos को appealing और attractive बनाता है।
Slideshow Video Making के लिए best है
अगर आप slideshow videos यानि photos से video बनाना चाहते है तो ये tool आपके लिए best है। इसमें आप बड़ी ही आसानी से slideshow videos को बना सकते है और उसे youtube पर upload कर सकते है। और youtube से पैसे कैसे कमाते है उसके बारे में मैं पहले ही बता चुका हूँ।
HD Quality Videos
FlexClip से आप high quality (1080p HD) में video को बना सकते है और download कर सकते है।
विडियो कैसे बनायें?
FlexClip से आप आसानी से 3 steps में videos बना सकते है। इसके लिए आपको FlexClip की website पर जाना है, अपने photos और videos को upload करना है, यहाँ मौजूद features की मदद से video को customize या एडिट करना है और अपनी video को download करना है या share करना है।
FlexClip Review (My Opinion)
FlexClip भी market में नया है और बहुत से लोग इसके बारे में जानते नही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है की ये बिलकुल मुफ्त है, इसकी मदद से आप अपने business को advertise करने के लिए videos बना सकते है। इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ भी memorable moments को video बना कर share कर सकते है। इसमें free में आपको बहुत कुछ मिल जाता है।
इसकी बस एक ही कमी है की ये website और windows 10 के लिए उपलब्ध है। अगर ये tool एंड्राइड प्ले स्टोर में उपलब्ध होता तो बहुत अच्छा होता। हो सकता है future में इसका app देखने को मिले तो हमें film बनाने का app भी मिल जायेगा।