Samsung Galaxy M10 Budget Phone
भारतीय मार्किट में Samsung ने अपनी नयी M-series के स्मार्टफोन को लांच कर दिया है|जिसका नाम M10 और M20 रखा है, ग्राहकों का मन बनाये रखने के लिए Samsung ने अपने इन स्मार्टफोन के कीमत को घटाते हुए M10 की कामत मात्र 7,990 रखी गयी है और M20 की कीमत मात्र 12,990 है ये फ़ोन इस प्राइस पर बेस्ट कह सकते है क्योकि ये फ़ोन वाटर ड्राप नौच और FHD+ की स्क्रीन के साथ 6.22 इंच की मिलती है और ये फ़ोन बिलकुल OnePlus 6T के फ्रंट लुक जैसा है और फ़ोन में बस फिंगर प्रिंट स्कैनर नहीं मिलता इसमें फेस अनलॉक मिलता है | फोन पर ड्यूल सिम के साथ डेडिकेटेड माइक्रो SD देखने को मिलता है | यूजर एक्सपीरियंस UI मिलता है |
यह भी पढ़े - Total Dhamaal
Samsung Galaxy M10 Specification:-
स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो Samsung Galaxy M10 निराश करता है | इसमें 1.6 GHz की क्लॉक स्पीड मिलती है | प्रोसस्सेर में Octa-Core exynos 7870 दिया गया है | इस चिपसेट को 2016 में लांच किया गया Samsung Galaxy J7 2016 में इस्तमाल किया जा चूका है | लांच के वक्त यह प्रोसेसर अच्छा था, लेकिन अब यह प्रोसेसर बाकियों से कमजोर है |
यह भी पढ़े - Realme C1 2019 Varient only 7,499
यह भी पढ़े - Realme C1 2019 Varient only 7,499
आपको रैम और स्टोरेज पर आधारित दो आप्शन मिलेगे 2GB रेम के साथ 16GB स्टोरेज और 3GB के साथ 32GB स्टोरेज मिलता है | फोन में ड्यूल वोल्टी कनेक्टिविटी है रिव्यु के लिए 8,990 रूपये वाली महंगा वेरिएंट जो 3GB रैम मिलता है, दूसरा वेरिएंट 1,000 रूपये सस्ता है | 3,400 mAH की बैटरी मिलेगी इसके साथ 6watt का चार्जर मिलता है | फ़ोन को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लग जाते है | डाटा ट्रान्सफर और चार्जिंग के लिए Type – C पोर्ट मिलता है साथ ही इसमें 3.5 mAH कनेक्टिविटी भी है | Samsung Galaxy M10 एंड्राइड 8.0 Oreo पर चलता है |
Samsung M10 Camera:-
Samsung M10 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है | प्रिमेरी सेंसर 13MP का है और सेकेंडरी सेंसर 5 MP का है | सेकेंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल फोटो के काम आता है, इस कमरे में आप FHD रिकॉर्ड कर पाएंगे |
आखरी बात करे तो फ़ोन नार्मल यूज़ के लिए बढ़िया है, लकिन आप इसमें उतना गेमिंग नहीं कर पाएंगे और कैमरा में उतना बेस्ट नहीं है क्वालिटी के हिस्साब से ठीक फोटो आ जाती है |
No comments:
Post a Comment