Oppo K1 Launched in india
OPPO के इस मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में हम आपको काफी समय से बताते आ रहे है, वो फाइनली आज इंडिया में लांच हो गया है | OPPO ने आज अपना लेटेस्ट लोअर मिड रेंज स्मार्टफोन OPPO K1 इंडिया में लांच किया है, ये फ़ोन एक Flipkart exclusive स्मार्टफोन है और 12th फ़रवरी दोपहर 12 बजे से इस फ़ोन को खरीद सकेंगे |
यह भी जरुर पढ़े - Asus OMG sale 8000% off
OPPO K1 Specification
आये अब बात करते है, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बारे में OPPO K1 को पॉवर देने के लिए यहाँ कंपनी ने Snapdragon 660 चिपसेट दिया है | जिसकी परफॉरमेंस आप पहेले के कई स्मार्टफोन में देख ही चुके है | इसके अलावा इस में 4GB ram और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है | जिस आप SD card स्लॉट के साथ 256 GB tak एक्सपंड कर सकते है |Buy it here - Oppo K1 buy here
OPPO K1 के में 16+2 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है | जो की led flash light के साथ आयेगा साथ इसमें फ्रंट पर 25MP का सेल्फी कैमरा है | ये ड्यूल सिम बेस्ड स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ Colour OS 5.2 software के साथ लांच किया गया है |
यह भी जरुर पढ़े - mi folding phone
इस स्मार्टफोन की जो फीचर या हाईलाइट है वो है, वाटरड्राप नौच के साथ इस में दी गयी 6.4inch की FHD+ AMOLED 19:5:9 की डिस्प्ले मिलती है | जिसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है | 17K प्राइस में यहाँ आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है | इसमें 3.5mm जैक मिलता है ईरफ़ोन फ़ोन कनेक्ट करने के लिए |
अब आती है, प्राइसिंग डिटेल की बारी OPPO K1 में सिर्फ एक ही स्टोरेज आप्शन है 4GB और 64GB जिसकी प्राइस 16,990 INR है | ये स्मार्टफोन ग्रेडिएंट ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, रेड कलर के साथ आता है | जिसे आप 12th फ़रवरी 2019 से खरीद सकेंगे लांच डे यानी की आज हैंडसेट को खरीद ने से सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट 10% का कैशबैक मिलेगा फ्लिप्कार्ट के तरफ से मोबाइल प्रोटेक्शन भी है |
यह भी पढ़े - PUBG बैन हुआ गुजरात में
हलाकि 25 MP के सेल्फी कैमरा AMOLED डिस्प्ले और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है | वही लेकिन Snapdragan 660 के साथ आता है | कैमरा में 16+2MPka Rear Camera जैसे फीचर थोड़े कम है, इंडिया में इससे कम प्राइस पर Snapdragan के चिपसेट के साथ कई और सस्ते स्मार्टफोन मिल सकते है | अगर आप गेमिंग के लिए ये स्मार्टफोन लेना चाहते है, तो इससे सस्ता Realme U1 आपके लिए बेटर रहेगा |
अगर मेरा पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरुर करना
No comments:
Post a Comment