News Nation

Technical Jankari ke liye jarur aate rahe

Tuesday, 25 June 2019

How to watch live World Cup Match 2019 free on hotstar


How to Watch live world Cup Match free on hotstar -

हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है ICC World Cup 2019 के मैच को अपने फ़ोन में केसे देखे बिना रिचार्ज कराये देखे तो चलिए स्टार्ट करते है:-


जैसा की आप जानते है 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चूका है और बहुत सारे ऐसे लोग है, जो बाहर रहते है और उनके पास टीवी की सुविधा नहीं रहती है या फिर उनके पास फ्री डिश्क होने के कारण उनके टीवी में स्पोर्ट्स चैनल्स उपलब्ध नहीं रहता और वो हर मैच को देखना भी चाहते है लेकिन कुछ लोग Youtube (यूटूब) पर सर्च करते रहते है, लेकिन उन्हें वहा कुछ नहीं मिलता है | और बहुत से ऐसे लोग है यूटूब पर जो लोगो को फालतू एप्प डाउनलोड करा के उनका डाटा waste कर देते है, लेकिन आज में आपको असली एप्प बताऊंगा जिस पर आप लाइव मैच और साथ ही कमेन्ट्री हिंदी में सुन सकते है और फ्री में हर मैच देख सकते है |



         हां तो आप को Hotstar App को download करना होगा जिसकी लिंक में यही पर दे दूंगा, पर कुछ लोग कमेंट करेंगे की हमको तो पहेले से ही पता था लेकिन में सिर्फ उन लोगो के लिए आर्टिकल लिख रहा हु जो नहीं जानते और यहाँ वहा ढूनते रहते है | यहाँ पर क्लिक ( CLICK HERE ) करके आप इस app को डाउनलोड कर सकेंगे जो सीधा प्ले स्टोर पर जाके खुलता है |



आपको सबसे पहेले ऊपर जो उस दिन का मैच है उसका फोटो आ जायेगा और आपको मैच स्टार्ट होने पर notification भी मिल जायेगा |

अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना जो नहीं जानते उनके पास मेरा पोस्ट जरुर शेयर करना तब तक .....

|| जय हिन्द वन्दे मातरम ||

No comments:

Post a Comment