News Nation

Technical Jankari ke liye jarur aate rahe

Friday, 3 March 2017

Understand Your Internet Speed [Fully Explained]

हे! दोस्तों आप अपने इन्टरनेट की स्पीड से कभी संतुष्ट नही होते होंगे। आप को हमेशा ऐसा लगता होगा की आप के जो Internet Service Provider (ISP) कंपनी जो आप को स्पीड देती वह मिलती नही है। कई लोग तो ऐसे blame करते हैं की उनकी इन्टरनेट स्पीड 5 Mbps तो 5 MB का गाना एक सेकंड में क्यों नही डाउनलोड होता? तो आज की इस पोस्ट में मैं आप को बताऊंगा की आप अपने इन्टरनेट की स्पीड के बारे में क्या समझते हैं और जो कंपनी है वो आप को कैसे इन्टरनेट की स्पीड देती हैं।

Internet speed, speed, net speed slow, slow speed


दोस्तों जो ISP कंपनी है वो आप को इन्टरनेट स्पीड देती हैं Mbps (Mega bits per second) या Kbps (Kilo bits per second) में और जो आप का कंप्यूटर सॉफ्टवेर जैसे IDM या टोरेंट और मोबाइल ब्राउज़र क्रोम या कोई भी आप को downloading के समय आप की internet speed को MBps (Mega Bytes per second) या KBps (Kilo Bytes per second) में दिखता है।
अगर आप ऑनलाइन speedtest.net जैसी वेबसाइट पर अपने internet की स्पीड को test  करते हैं तो वो भी आप को Mbps (Mega bits per second) या Kbps (Kilo bits per second) में ही दिखाते हैं। जैसा की आप निचे image में देख सकते हैं।

Image Source:
http://highspeedgeek.com/wp-content/uploads/2012/12/internet-speed-test.jpg


तो आप को इन दोनों के बीच जो अंतर है उसे जान लेना चाहिय नही तो आप confuse होते रहेंगे।
दोस्तों MB (Mega Byte) = 8 Mb (Mega bit) होता है ।

तो अगर अगर आप का internet plan 16 Mbps का तो आप को जो download स्पीड स्पीड मिलेगा वो होगा 16/8 = 2 MBps । यानि की 8 से भाग (Division) हो जायेगा।

एक और example लेते हैं जैसे अगर आप का इन्टरनेट का प्लान है 2 Mbps का तो जो आप का downlading सॉफ्टवेर है वो आपको आप की स्पीड दिखाए 2/8  = 0.25 MBps या 250 KBps ।
तो अगर आप सोचते हैं की अगर आपका इन्टरनेट प्लान 8 Mbps का तो आप का एक 8 MB का गाना 1 सेकंड में डाउनलोड होगा लेकिन आप गलत है। आप को real speed मिलेगी वो होगी 8/8 = 1 MBps यानि आप को लगेंगे 8 सेकंड न की एक सेकंड।

तो इस ग़लतफ़हमी में नहीं रहिये, कभी अपने ISP कंपनी को शिकायत मत कीजिये की आप को speed सही नही मिल रही है। आप को जितनी इन्टरनेट स्पीड मिलनी चाहिए उतनी ही मील रही है। और आगे से सोच समझ कर ही इन्टरनेट प्लान लीजिये।

 तो मुझे उम्मीद है की आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें। और हमारे साथ बने रहें। हम आप के लिए ऐसे ही और interesting पोस्ट लाते रहेंगे! 
tech gyan, tech explain, understand internet speed, internet speed explain, why your speed is so slow, slow connection, tech in hindi, hindi tech gyan, speedtest, speedtest.net, net speed

No comments:

Post a Comment