News Nation

Technical Jankari ke liye jarur aate rahe

Saturday, 9 April 2016

How to change your FaceBook Look?

नमस्कार दोस्तों, आज कि इस पोस्ट में मैं आप को बताऊंगा कि अपने facebook account का look कैसे change करें। इसे करने के लिए आप के पास google chrome browser होना चाहिए अगर नही है तो google में search कर के download कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

How-to-change-your-facebook-look

इसको करने के कई benefits है जैसे अगर आप अपने पुराने look से boor हो गयें हो तो इसका आनंद ले सकते हैं और इसका एक और फ़ायदा है कि ये आपकी  facebook account के ads को भी remove करता है जिससे आप अपना facebook account  फ़ास्ट कर सकते हैं। इस trick को करने के लिए आप को एक extension install करना होगा जिसका नाम है flat facebook ।

तो सबसे पहले इस लिंक पर click कर के इसे खोल लें। और फिर ADD TO CHROME पर click कर के इसे install कर लें।

इसे install कर ने के बाद अपना facebook account खोलें। और अपने नए लुक का मजा लीजिये। उम्मीद है आप को ये new facebook look पसंद आया होगा।  अगर नही आया तो इस extension को हटा कर वापिस कर सकते हैं। ये extension केवल look ही नही change करता बल्कि और भी बहुत कुछ करता है जरा इसे use तो करिए!

दोस्तों अगर आप को मेरी पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, twitter और G+ पर share करें।

धन्यवाद! 

Friday, 8 April 2016

How to increase your browsing speed upto 900 mbps

HindiTechWorld में आपका स्वागत है। क्या आप का भी internet slow है? क्या आप को भी video editing, video animation जैसी high loaded sites को खोलने में परेशानी आती है? तो आप सही जगह पर आयें है। आज के इस post में मैं आपको बताऊंगा कि अपने इन्टरनेट की speed 900 mbps तक कैसे बढ़ाएं। तो चलिए शुरू करें।
Increase your browsing speed

इसे करने से पहले एक बात का ध्यान दे की इससे आपकी download स्पीड नही बढ़ेगी। ये ट्रिक कुछ तरह से काम करता है जैसे अपने computer से दूसरे computer के इन्टरनेट को use करना।

इसको करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम है rabb.it । इसपर जाने के बाद आप को sign up करना होगा। आप अपने facebook अकाउंट से भी sign up कर सकते है। ये साईट मुख्य रूप से कई लोगो के साथ video chat करने के लिए बनाई गयी है।

इस पर sign up करने के बाद Chat Now पर क्लिक करें। उसपर क्लिक करने के बाद आप को select करना होगा कि आप किस device का use करना चाहते हैं। तो आप Only Message को सेलेक्ट करें। फिर आप को एक बॉक्स दिखाई देगा ये असल में google search box है। अब आपको जो search करना है करिए! है न मजेदार!

इस ट्रिक को अपने दोस्तों के साथ भी share कीजिये और आनंद लीजिये superfast इन्टरनेट का। अगर आप का इससे related कोई सवाल है तो comment box में लिख दीजिये।

धन्यवाद! 

How to copy text from copy protected sites?

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब? मुझे पोस्ट किये करीब एक साल हो गया क्योकि मुझे इस ब्लॉग पर viewers ही नही मिल रहे थे। अब बिना post किये अच्छे viewers आ रहे हैं तो मैना सोचा की अब आप लोगो तक अपनी बात शेयर करनी चाहिए। इसलिए मैं आप के लिए एक इन्टरनेट ट्रिक लाया हूँ। इसमें मैं आप को बताऊंगा कि किसी दूसरी वेबसाइट, जो कि मेरी site की तरह copy protected हो उससे text कैसे copy करते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

नोट: इस ट्रिक का इस्तेमाल केवल personal रूप से करें। इस ट्रिक का गलत इस्तेमाल नही करे। ऐसा करने पर HindiTechWorld जिम्मेदार नही होगा।

इस ट्रिक को करने के लिए आप के पास google chrome ब्राउज़र होना चाहिए। अगर नही है तो गूगल में सर्च कर के download कर सकते हैं।
उसके बाद निचे दिए गए steps को follow करें और इनको फॉलो करने के लिए निचे दिए गए image का use करें:-



Step 1: सबसे पहले इस link पर क्लिक करें। इसपर क्लिक करने के बाद आप Chrome Web Store में पहुँच जायेंगे। इस वेब स्टोर में आप को कई सरे apps और extension देखने को मिल जायेंगे।
Step 2: उसके बाद left hand side में दिए गए सर्च बॉक्स में Allow Copy सर्च करें।
Step 3: सर्च करने के बाद सबसे पहली extension को ADD To Chrome पर क्लिक कर के install कर लें।
Step 4: install करने के बाद आप के browser tab में ऊपर की तरफ एक icon दिखेगा। अब जब भी किसी copy protected साईट से text copy करना हो तो उस पर क्लिक करें फिर कॉपी कर लें।

उम्मीद है आप को post पसंद आई होगी। अगर हाँ, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

धन्यवाद!